Uttar Pradesh

सहारनपुर में व्यापारी की हत्या में शामिल महिला सूरत से गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद महिला की फोटो

सहारनपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस ने 6 जनवरी को हुई व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में फरार आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने बुजुर्ग से लगभग 10 किलोग्राम चांदी और 4.5 किलोग्राम सोना लूटा था, जिसे बरामद कर लिया गया था। लेकिन महिला फरार थी, जिसे गुजरात के सूरत से अरेस्ट कर लिया गया है।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मृतक सेवाराम थाना मंडी क्षेत्र के गाड़ों का चौक के निवासी थे। 7 जनवरी को व्यापारी सेवाराम का शव उसके घर पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के बेटे विशाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। दो माह पहले तीन आरोपियों मसूद उर्फ डॉ. महबूब, अमित रोहिला उर्फ सोनू और शान अली को अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है। घटना के बाद षड्यंत्र में शामिल आरोपी महिला आशा चावला उर्फ अश्विंदर कौर फरार हो गई थी। लेकिन पुलिस ने 22 मार्च को आरोपी महिला को गुजरात के सूरत की महालक्ष्मी सोसायटी के पास सावनी रोड से अरेस्ट कर लिया और आज सहारनपुर लाई है।

मृतक सेवाराम धारिया गाडो का चौक में अकेले रहते थे और जेवरात के बदले ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top