West Bengal

तिलजला में विस्फोट, महिला घायल

तिलजला में विस्फोट, महिला घायल

कोलकाता, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के तिलजला इलाके में स्थित एक मकान में सोमवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें मकान का छत उड़ गया। इस विस्फोट में एक 63 वर्षीय महिला घायल हो गई। फिलहाल महिला को बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में इलाजरत है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह तिलजला के एक घर में अचानक तेज आवाज सुनाई दी। तुरंत स्थानीय लोग दौड़े और देखा कि विस्फोट के कारण एक घर की छत उड़ गयी है। घर के अंदर एक बूढ़ी औरत थी। विस्फोट में वृद्धा अधिकतर झुलस गई। स्थानीय लोगों तुरंत उसे बाईपास के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है। परिवार की शिकायत है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top