West Bengal

पिकअप वैन के धक्के से महिला घायल, चालक गिरफ्तार

accident

बसंती, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती इलाके में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। पिकअप वैन की चपेट में आने से उस घर में रहने वाली एक महिला घायल हो गयी। घटना शनिवार रात दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत बसंती के शिवगंज इलाके की है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है।

उल्लेखनीय है कि शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई है। पिछले साल 2024 सड़क दुर्घटनाओं खासकर विधाननगर में हुई सड़क दुर्घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री को ओवरटेकिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top