CRIME

महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में 15 महीने के बेटे की गला घोंटकर की हत्या, फिर लगाई फांसी

मृतक महिला और बेटे की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल उर्सला परिसर में रहने वाली एक महिला ने सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में पंद्रह महीने के बेटे सम्राट की गला घोंटकर हत्या और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। शुरुआती पड़ताल में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

एक निजी पैथालॉजी में कार्यरत सुमित अपनी पत्नी स्नेहा (24) पंद्रह महीने के बेटे सम्राट और दादी रानी के साथ बड़ा चौराहा स्थित जिला अस्पताल उर्सला परिसर में रहता है। उसकी दादी उर्सला अस्पताल में सफाईकर्मी है, जबकि उसका बड़ा भाई रंजीत उर्सला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। रंजीत और उसका बड़ा भाई अमित अपनी मां राजकुमारी के साथ कल्याणपुर स्थित आवास-विकास में रहते है। मौके पर मौजूद दादी ने बताया कि वह अस्पताल में अपनी ड्यूटी करने गयी थी। जबकि सुमित पैथालॉजी गया था। देर रात जब वह घर पहुंची तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। दरअसल बच्चे का शव बेड पर पड़ा था और बहू स्नेहा का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। शोर मचाने पर अस्पताल परिसर में रहने वाले अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को उर्सला की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लिए दहेज में कार की मांग को लेकर बेटी को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। इसी के चलते उनकी बेटी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।

एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पति-पत्नी में विवाद की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top