CRIME

निजी अस्पताल में ऑप्रेशन करने गई सरकारी डॉक्टर, महिला की मौत

ऊना, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला ऊना में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर सरकारी अस्पताल ऊना की एक महिला चिकित्सक और निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान जसविंदर कौर पत्नी महेंद्र सिंह निवासी मजारी नंगल पंजाब के रूप में हुई है।

पुलिस को शिकायत में मृतक महिला की बेटी जनकप्रीत कौर ने बताया कि बीते 16 दिसंबर को मेरी माता जसविन्द्र कौर व पिता महेन्द्र सिंह ऊना सरकारी अस्पताल में मेरी माता के ईलाज के लिये गये थे तो शाम को मेरी माता व पिता ने घर आकर मुझे बतलाया कि मेरी मम्मी को रसोली है जिसका ऑपरेशन होना है। ऊना अस्पताल में तैनात एक महिला ने कहा कि मम्मी का ऑपरेशन बाहर किसी अन्य अस्पताल में करवा देगें आपके जिसमें आपके केवल 25000 रुपए लगेगें, फिर मम्मी ने मुझे उस डॉक्टर का मोवाईल नम्बर दिया औऱ वात करके ऑपरेशन का टाईम लेने को कहा तो मैने रात को ही डॉक्टर के मोबाईल पर फोन किया तो डॉक्टर ने कहा कि 10 बजे ऊना अस्पताल आ जाना। डॉक्टर के कहे अनुसार 17 दिसंबर सुबह मैं व मेरी वहन हरजिन्द्र कौर व जीजा खुशियाल सिंह , मासी कुलबिन्द्र कौर, मम्मी जसबिन्द्र कौर को लेकर ऊना सरकारी अस्पताल आये तो ऊना अस्पताल की इस महिला डॉक्टर ने कहा कि सारे मरीज चैक करने के बाद तुम्हें बुलायेंगें। फिर करीब 12.30 बजे डॉक्टर ने हमें अपने कमरे बुलाया और कहा कि रक्कड कलोनी के एक निजी अस्पताल में जाने के लिए कहा। डॉक्टर ने बोला कि वह शाम 4 बजे के बाद आ जाऊंगी । उसके बाद हम सभी रक्कड के निजी अस्पताल में आ गये यहां अस्पताल में 26400 रुपए जमा करवाये। उसके बाद मेरी मम्मी को ओटी ले गये तथा गुलूकोस लगा दिया समय करीब 4.00 बजे सरकारी अस्पताल की उक्त महिला चिकित्सक भी अस्पताल के ओटी के अन्दर चली गई । कुछ समय बाद अस्पताल का सारा स्टाफ इधर उधर भागने लगा तो मुझे शक हुआ कि कुछ गलत हुआ मैने अस्पताल स्टाफ से इस बारे पूछा तो किसी ने भी कुछ नही बतलाया। फिर एक व्यक्ति जो भी अस्पताल में ही काम करता है ने मुझे कहा कि तुम्हारी मम्मी सीरियस है नीचे आ जाओ बात करनी है फिर मैं बहुत घवरा गई औऱ मैने अपने चाचा गुरचरण सिंह को फोन करके अस्पताल आने को कहा जब मेरे चाचा गुरचरण सिहं अस्पताल पंहुचे तो हमने अन्दर जाकर देखा तो मेरी मम्मी अस्पताल के अन्दर बैड पर मृत पडी हुई थी। मेरी माता जसविन्द्र कौर की मृत्यु डॉक्टर व निजी अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

वही एसपी ऊना राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने डॉक्टर और निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top