हमीरपुर, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ससुराल में साली की शादी में पत्नी व बच्चों को लेकर बाइक से जा रहे युवक की बाइक गड्ढे में गिर जाने पर पीछे बैठी पत्नी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनाें में मातम छा गया है।
राठ कोतवाली के लींगा गांव निवासी ऋषिकेश राजपूत ने बताया कि रविवार दोपहर उसका भाई राहुल अपनी ससुराल घुरौली गांव पत्नी 35 वर्षीय देवकी, पुत्र गोविन्द, पुत्री दिव्यांशी को लेकर बाइक से जा रहे थे। तभी उरई रोड स्थित रिहुंटा व चुरहा के पास बाइक गड्ढे में चली गई। इस दौरान बाइक के पीछे बैठी उसकी भाभी अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गई।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मां की मौत पर पुत्र गोविन्द, पुत्री दिव्यांशी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा