CRIME

जींद : साबरमती से चंडीगढ़ जा रही महिला का ट्रेन में पर्स छीना

जींद, 3 मई (Udaipur Kiran) । साबरमती से चंडीगढ़ रेलगाड़ी में जा रही महिला यात्री का शुक्रवार को नरवाना रेलवे स्टेशन पर पर्स छीन लिया। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पर्स में सोने की चेन, बाली, सात हजार रुपये की नगदी व अन्य दस्तावेज थे।

सुंदर नगर गुजरात निवासी मुकेश राठौड़ ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साबरमती से चंडीगढ़ के लिए रेलगाड़ी में सवार हुई थी। बीती रात जब रेलगाड़ी नरवाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक युवक ने झपट्टा मार कर पर्स पर छीन लिया। जिसके बाद आरोपित नरवाना रेलवे स्टेशन पर उतर कर फरार हो गया। पर्स में सोने की चेन, कानों की बाली, चांदी का नेकलैस, सात हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन तथा जरूरी दस्तावेज थे। रेलवे थाना पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top