Uttrakhand

रेल की बोगी में महिला ने दिया शिशु को जन्म

रेल की फोटो

हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देहरादून – सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में सोमवार को एक महिला ने शिशु को जन्म दिया है। ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही बाराबंकी की इस महिला के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम वरदान साबित हुई, जिसके चलते रेलवे चिकित्सा विभाग की टीम ने ट्रेन के अंदर ही महिला को प्रसव कराया।

राजकीय रेलवे पुलिस हरिद्वार के थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि रसौली बाजार, बाराबंकी निवासी नजीर अपनी पत्नी फातिमा के साथ हरिद्वार आ रहा था। नजीर हरिद्वार में ही नौकरी करता है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन के पहुंचने से पहले सोमवार शाम करीब 5.30 बजे उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। सूचना मिलते ही जीआरपी व आरएएफ टीम मौके पर पहुंची और महिला की स्थिति देख तत्काल रेलवे मेडिकल टीम टीम को मौके पर पहुंचाया,जिसने ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top