CRIME

लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से सोना लेकर महिला फरार

ज्वैलर्स की दुकान पर सोना देखती बुर्के वाली महिला

लखनऊ,09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चौक थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला ज्वैलर्स की दुकान से सोने से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीएल ज्वैलर्स की ओर से तहरीर दी गई है। इसमें बताया कि एक महिला जो बुर्के में थी, वह अंगूठी खरीदने के लिए यहां पर आयी थी। इसी दौरान मौका पाकर करीब 980 ग्राम सोना बॉक्स समेत लेकर फरार हो गई। महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश के लिए टीमें लगायी हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top