HimachalPradesh

सड़क हादसे में महिला की मौत, दो घायल

Accident

शिमला, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । गोबर से लदी एक पिकअप में एक महिला को लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई है। महिला इस गाड़ी में मात्र 10 मीटर ही आगे गई थी कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे महिला की मौत हो गई है और चालक सहित दो लोग घायल हो गए है। यह मामला ढली थाना के तहत जुन्गा पुलिस चौकी के अंतर्गत शनिवार को पेश आया है।

पुलिस के अनुसार उन्हें इस हादसे की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस की एक टीम गांव नालटा (पीरन) पहुंंची, जहां पर पाया कि एक पिकअप (नंबर-एच.पी.65ए.0285) का चालक प्रदीप कुमार अपनी गाड़ी में बटोला गांव से गोबर लादकर पीरन के लिए चला था और उसके साथ पिकअप में अनिल कुमार भी आ रहा था। रास्ते में सरला नाम की महिला ने पिकअप में लिफ्ट मांगी, जिस पर ड्राइवर प्रदीप कुमार ने सरला को लिफ्ट दे दी। जब वह बटोला-पीरन मार्ग पर पीरन से करीब 2 किलोमीटर पीछे पहुंचे तो पिकअप अचानक सडक़ से करीब 50 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में महिला सरला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य दो को चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला लाया गया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है और बी.एन.एस. की धारा 281, 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top