पलवल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आल्हापुर गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर थाना पुलिस ने घायल पति की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलावलपुर गांव निवासी गुरुदत्त अपनी पत्नी राजबाला के साथ रविवार काे बाइक पर सवार होकर देवली गांव निजी कार्य से गया था। देर शाम दोनों देवली गांव से वापस अपने अलावलपुर गांव लौटकर आ रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे-19 पर आल्हापुर गांव के निकट पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दोनों पति-पत्नी उछल कर सड़क पर जा गिरे और दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी का चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना को देख वहां राहगीर रुके और दोनों पति-पत्नी को आनन-फानन में घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने राजबाला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरुदत्त की हालत नाजुक देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल गुरुदत्त को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया है। शहर थाना पुलिस ने दंपती के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर राजबाला के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग