Uttar Pradesh

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

हमीरपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव में अरहर कूटने जा रही महिला को मुख्य मार्ग पर नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों समेत मोहल्लेवासियों में शोक व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव की रहने वाली नजमा बानो (55) पत्नी मुन्ना अपने घर से खेतों की तरफ निकली जहां वह दूसरे के खेत में अरहर की फसल कूटने का काम करती थी। वह जैसे ही ग्राम खैरी मोड़ के पास शिवनायक सिंह के ट्यूबवेल पहुंची थी तभी नाबालिग ट्रैक्टर चालक कल्लू उम्र तकरीबन 14 वर्ष गांव के ही रामप्रसाद पाल का ट्रैक्टर लेकर मुख्य मार्ग पर निकला था। सड़क किनारे जा रही महिला को ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में रौंद दिया।

पढ़ोरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है और अभी तक घायल पक्ष की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वहीं जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक रामप्रसाद पाल को भी हृदयाघात लगा है, खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर मालिक भी सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top