
चंपावत, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के मैदानी क्षेत्र बनबसा के पास के जंगल में चारा लेने गई मझगांव गांव की महिला पर हमला कर मार डाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे।प्रशासन का कहना है कि मृतका के परिजनों को जल्द ही नियमानुसार राहत राशि दी जाएगी।
महिला की पहचान विरमा देवी (45) के रूप में हुई है। प्रशासन ने मृतका के परिजनों को राहत राशि देने की घोषणा की है। क्षेत्र के लोगों ने पिंजरा लगाने सहित बचाव के लिए जरूरी उपाय करने की मांग की है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
