Uttar Pradesh

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की मौत

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के विश्वनाथपुरी स्थित रेलवे ट्रैक पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

धौंहा गांव निवासी राम मनोहर सिंह की पुत्री ज्योति रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान अप लाइन पर तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि युवती की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top