Bihar

अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत

रोते बिलखते परिजन

भागलपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 किनारे स्थित शंकरपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित हाईवा पलट कर झोपड़ी पर जा गिरी। इस घटना में एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई। अहले सुबह महिला अपने फूस के घर में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान राख लदा हाईवा घोघा के तरफ से आ रही थी,जाे अनियंत्रित होकर घर पर पलट गई, जिसमें दबकर महिला की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के मदद से महिला को हाईवे के अंदर से निकाला। महिला गोपाल मंडल की पत्नी रीता कुमारी (45) थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सबौर घोंघा मुख्य मार्ग को 5 घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।स्थानीय लोगों की मांग है कि शंकरपुर के पास एक साइड नाला बना हुआ है और दूसरी साइड नाला नहीं बना है, जिसके कारण रोड ऊंची और गहरी है। आए दिन यहां पर इस तरह की हादसा होता है।

महिला के पुत्री ने बताया कि मां ईट भट्टा में मजदूरी कर घर का भरण- पोषण करती थी। पिता की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण मां ही उनके घर के लिए सहारा थी। घटना की सूचना के बाद सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और लोदीपुर थाना अध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top