RAJASTHAN

गेहूं पिसवाने के दौरान चक्की में फंसने से महिला की माैत

गेहूं पिसवाने के दौरान महिला की शॉल चक्की में फंसने माैत

सीकर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में गेहूं पिसवाने के दौरान महिला की शॉल चक्की में फंस गई। जिससे वह चक्की के पट्टे में खिंचती चली गई और उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

खाटूश्यामजी थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि मृतका की पहचान चंद्रकांता (53) पत्नी रामस्वरूप शर्मा, निवासी डुकिया गांव के रूप में हुई है। घटना सुबह 11 बजे की है, जब एक मोबाइल चक्की ट्रैक्टर गांव में गेहूं पिसाने के लिए आई थी। चंद्रकांता अपने गेहूं पिसवाने के लिए चक्की के पास खड़ी थी। उसने साड़ी के साथ शॉल ओढ़ा हुआ था।

शॉल का हिस्सा चक्की के घूमते हुए रबर पट्टे से टच हो गया, जिससे महिला पट्टे की ओर खिंचती चली गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि महिला को बचाने का मौका नहीं मिल सका। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। चंद्रकांता के पति का पहले ही निधन हो चुका है। उसके दोनों बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top