पुरुलिया, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुरुलिया जिले झालदा थाना अंतर्गत आनंदबाजार इलाके में आग तापते समय झुलसने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम शांतिबाला वैष्णव था।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार झालदा शहर की वृद्धा शांतिबाला ठंड से बचने के लिए आग से हाथ-पैर ताप रही थी। उसी समय अचानक साड़ी और चादर में आग लग गयी। इस घटना में महिला शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह से जल गया था। घर के लोगों ने जब देखा तो आग बुझायी और महिला स्थानीय झालदा स्वास्थ्य केंद्र ले गये। वहां से उन्हें पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया जहां वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय