सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना नक्सलबाड़ी संलग्न खालपाड़ा इलाके की है। मृतक का नाम अमीना खातून है। वह बागडोगरा की रहने वाली थी।
न्यू जलपाईगुड़ी-कामाख्यागुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस शुक्रवार को सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि महिला उस वक्त लाइन क्रॉस कर रही थी तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। खबर पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार