Uttar Pradesh

ट्रक के नीचे दबकर महिला की मौत

ट्रक के नीचे दबकर महिला की मौत

हाथरस, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को जलेसर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में ट्रक के नीचे आकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम कराया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

थरौरा निवासी अनेकश्री पत्नी जमुना प्रसाद यादव अपने बड़े पुत्र के साथ मायके से घर वापस लौट रही थी, तभी एक गड्ढे के कारण उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक 12 टायरा ट्रक उनका शरीर कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 48 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण जमा हो गए। हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, और इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे पति और दो पुत्रों को छोड़ गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। महिला की दो पुत्रियां भी थीं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक के चालक की तलाश जारी है, और उसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top