बेतिया, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार की सुबह स्कूल में खाना बनाने जा रही एक महिला के उपर गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना बेतिया बगहा मेन रोड में सिरसिया थाने के आजाद चौंक के नज़दीक की है।
सूचना मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंच कर जेसीबी तथा ग्रामीणों के सहयोग से काफी मस्क़त के बाद गन्ना में दबी महिला का लाश को निकाला गया। पुलिस ने बताया कि सुबह में जय मुन्नी नामक महिला रोज की तरह राजकिय मध्य विद्यालय योगिया टोला में बच्चों का खाना बनाने जा रही थी। तभी पीछे से गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था अचानक महिला के करीब आते ही ट्राली का पीछला चक्का खुल गया और महिला के उपर जा गिरा।
महिला गन्ने में पुरी तरह से दब गई।आनन फानन में पुलिस तथा ग्रामीणों ने जेसीबी के मदद से गन्ना तथा ट्राली को हटाया।इस प्रक्रिया में बिल्म होने के कारण महिला की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रैक्टर को परिजन अपने घर ले गए हैं वहीं ट्राली तथा गन्ना घटनास्थल पर है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक