West Bengal

मिट्टी की दीवार में दबकर महिला की मौत, चार घायल

सोते समय मिट्टी की दीवार से दबकर एक की मौत, चार घायल

जयनगर (दक्षिण 24 परगना), 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के बकुलतला थानांतर्गत बेलेदुर्गानगर पंचायत के पूर्व रघुनाथपुर गांव में भारी बारिश के कारण मिट्टी के घर की दीवार में दबकर बत्तीस वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक बच्चा समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नूर जमाल जमादार अपनी पत्नी, तीन बेटों और एक बेटी के साथ उक्त घर में रहता था। रविवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे तभी अचानक घर की दीवार ढह गई। दीवारके मलबे में दबकर नूर की पत्नी शाहनारा, उनका पांच और नौ साल के दो बच्चे और पंद्रह साल के दो किशोरों सहित घायल हो गईं। हादसे में नूर खुद भी मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय निवासियों ने उन्हें मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पहले उन्हें नीमपीठ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। बाद में शाहनारा समेत तीनों लोगों को वहां से कोलकाता के चितरंजन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन रास्ते में शाहनारा की मौत हो गई।

स्थानीय पंचायत सदस्य शाहिदुल्लाह मंडल ने बताया कि रविवार रात दुर्घटना की खबर मिलने के बाद इलाके के लोग तुरंत आए और मिट्टी हटा कर सभी को बचाया। दो लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी की हालत गंभीर थी और उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया था लेकिन नूर की पत्नी शाहनारा की दक्षिणी बारासात पार करने से पहले ही मृत्यु हो गई। पंचायत सदस्य ने बताया कि ये इलाके के बेहद गरीब लोग हैं। पक्का मकान न होने के कारण उन्हें इस हादसे का सामना करना पड़ा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

Most Popular

To Top