CRIME

मोतिहारी में महिला साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला साइबर अपराधी

-इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर कई फर्जी एकांउट बना कर आपत्तिजनक पोस्ट से लोगो को करती ब्लैकमेल

पूर्वी चंपारण,31 मार्च (Udaipur Kiran) ।साइबर थाना पुलिस ने एक महिला साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर कई फर्जी प्रोफाइल से एकांउट बना रखी थी।महिला उस एकांउट से गांव की लड़कियों के बारे न केवल झूठी अफवाहें फैलाती थी बल्कि पुरुषों की तस्वीरों को एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर ब्लैकमेल करती थी।शिकायत मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस उक्त महिला की गतिविधियो पर काफी समय से नजर रख रही थी।साइबर पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी महिला का सुराग लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के मजीद आलम व हफीजर्उर रहमान नामक लोगो ने महिला के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था,जिसके बाद जांच शुरू की गई।तकनीकी जांच के बाद बंजरिया के जटवा गांव निवासी रूकैया खातून (21) को चिरैया थाना से गिरफ्तार किया गया।

उन्होने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस कारगुजारी में इसके साथ और कौन-कौन शामिल है और कितने लोगो को इसका शिकार बनायी है।

डीएसपी ने कहा कि जिले में साइबर अपराध करने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है।ऐसे में सोशल मीडिया किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि करने से बचे।उन्होने लोगो ऐसा करने वालो की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top