गाजियाबाद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोनी बॉर्डर क्षेत्र के परमहंस कालोनी में शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश एक परिवार पर कहर बन गयी। यहां पर एक मकान की दीवार व छत गिर गयी। जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसकी दो बेटियां दीवार व छत के नीचे दबकर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मरने वाली महिला सुंदर देवी है। वह परमहंस कालोनी में परिवार के साथ रहती थी। शुक्रवार को बारिश के कारण मकान की छत व दीवार गिर गयी, जिसमें दबने से सुंदर देवी की मौत हो गयी, जबकि उनकी दाे बेटियां घायल हाे गईं। घायलाें का इलाज चल रहा है। मृतक महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली