Bihar

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर महिला ने किया हंगामा

नगर निगम में मौजूद लोग

भागलपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर नगर निगम में अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शुक्रवार को नाथनगर की महिला प्रियंका बाजोरिया ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं प्रियंका बाजोरिया ने 112 की पुलिस टीम को भी बुला लिया। प्रियंका बाजोरिया ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पिछले कई दिनों से नगर निगम का चक्कर लगा रही हूं। जब यहां पर आती हूं तो यहां के कर्मचारी कुछ ना कुछ बहाना बनाकर हमें वापस जाने को कहते हैं। जिस दिन बुलाते हैं उस दिन जब हम आते हैं। कभी बोला जाता है आपका कागज में त्रुटि है, तो कभी कुछ बोलकर हमें दोबारा आने को कहा जाता है। आज भी हमें बुलाया गया था। जब हम नगर निगम आए तो हमें फिर से इस तरह दोबारा आने को कहा।

इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद महताब ने बताया कि महिला के पेपर में कुछ कमी है। इनको बोला जाता है कि आप सुधार करवा कर के आईए तो यह आती नहीं है। इनका सॉफ्टवेयर में अपलोड नहीं हो रहा है। इसके बाद जब नगर निगम प्रभारी विकास हरि से बात किया गया तो विकास हरि ने बताया कि उनके बच्चे का जिस हॉस्पिटल में जन्म हुआ था। उस अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र में मुहर नहीं लगा हुआ है। इन्हें बार-बार बोला जाता है कि अपना जन्म प्रमाण पत्र में हॉस्पिटल से मुहर लगवा कर लिए यह आती नहीं है। आज जब आयी तो इन्होंने 112 पुलिस टीम को बुलाकर काफी हंगामा किया। इसके बाद 112 पुलिस टीम के ड्राइवर ने डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद मेहताब के साथ गलत व्यवहार भी किया और धमकी भी दिया कि अभी का अभी इस महिला को पेपर दो नहीं तो हम जेल भेज देंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top