CRIME

महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

बिधनू थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात काे एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

रमईपुर में रहने वाली पूजा सिंह (35) पति राजा सिंह की मौत के बाद अपने दो बेटों के साथ अपने मायके में ही रहती थी। मृतका के भाई के मुताबिक, शनिवार रात सभी ने खाना खाया। इसके बाद सब लोग सोने चले गये, लेकिन पता नहीं कब पूजा ने आंगन में लगे जिंगले से साड़ी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब बेटे ने देखा तो उसने रोते हुए घरवालों को जानकारी दी। पूजा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है इसलिए आत्महत्या का कारण नहीं स्पस्ट हो सका है। परिजनों से पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top