HEADLINES

दिल्ली के बदरपुर इलाके में महिला ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी

नई दिल्ली, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर इलाके में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी दो बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। बुधवार शाम पड़ोसियों ने तेज बदबू आने के बाद पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से दरवाजे को खोला। कमरे के अंदर जाने पर पता चला कि एक कमरे में एक महिला व दो बच्चियों का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा हुआ है।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मरने वालों की पहचान पूजा (40) और उनकी दो बेटियों (उम्र 16 एवं 18 वर्ष) के रूप में हुई है। डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के पैनल द्वारा सभी शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

———–

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top