धुबड़ी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिलांतर्गत गोलकगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर गर्दन कटने से एक महिला की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीती रात की बतायी गयी है।
गोलकगंज पुलिस ने आज बताया है कि मृत महिला की पहचान गोलकगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर एक निवासी शंकर देबनाथ की पत्नी राखी देबनाथ के रूप में हुई है। बताया गया है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ था।
स्थानीय लोगों के अनुसार शंकर देबनाथ कथित तौर पर अपनी पत्नी राखी देबनाथ को लगभग हर दिन शराब पीने के बाद पीटा करता था। बेहद विनम्र स्वभाव की महिला ने झगड़े से तंग आकर संभवतः आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर लिया। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा