CRIME

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मथुरा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे उतारकर पाेस्टमार्टम भेजकर जांच में जुट गई।

थाना महावन के नगला बसई हरदशा में रहने वाली नीरू(45) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीरू धर्मवीर सिंह की पत्नी थी। परिवार के लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना महावन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई ने बताया कि नीरू की शादी करीब 30 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। उनके पति धर्मवीर गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करते हैं।क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।————–

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top