हमीरपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
ललपुरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत उजनेड़ी के मजरा शिकरी गांव निवासी रागिनी (20) पुत्री बाबू की शादी 25 अप्रैल 2024 को फतेहपुर जनपद थाना जहानाबाद के बंथरा गांव निवासी सतीश के साथ हुई थी। लड़की के पिता बाबू ने बताया कि बेटी से मारपीट करते थे, इसलिए लड़की को दीपावली में ससुराल से गांव ले आया था। पिता ने बताया न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। बताया कि सोमवार को घर के सभी लोग खेत चले गए थे। सूना घर पाकर बेटी ने कड़ी में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। ललपुरा थाना प्रभारी योगेश शुक्ला ने बताया कि सूचना के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
