जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । एयरपोर्ट थाना इलाके में मोटा कमाने का लालच देकर एक महिला से पौने पांच लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया कि निधी जैन(43) ने मामला दर्ज करवाया कि उसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और उसी अकाउंट में उसकी एक महिला से दोस्ती हुई। जिसे इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का लालच दिया। पीड़िता ने महिला के कहने पर इंस्टाग्राम पर भेजे उसके लिंक को डाउनलोड किया। पैसा कमाने के फेर में खुद के सेविंग का 4 लाख 78 हजार रुपए गवां दिए।
थानाधिकारी ने बताया कि पीडिता निधि जैन को जैसे ही खुद के साथ धोखाधड़ी समझ में आई उसने सीधे पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने आरोपी महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल निकाली। वहीं महिला के संबंध में जानकारी साइबर टीम के माध्यम से जुटाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)