जोधपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में एक्यूट केयर वार्ड में रविवार रात को लगी आग में झुलसी एचआईवी पीडि़त महिला की उपचार के बीच आज मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि आगजनी के समय कोई नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर वार्ड में नहीं था। जिसके चलते वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने ही अपने स्तर पर आग बुझाने और मरीजों को सुरक्षित बाहन निकालने का काम किया था। काफी देर के बाद वार्ड में स्टाफ आया तब हालात संभाले गए। इसमें महिला मरीज के हाथ और गले के पास का हिस्सा झुलस गया था। इसकी आज मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर वार्ड में आग लगने का कारण स्पष्ट तो नहीं हुआ लेकिन कुछ लोगों इसको वार्ड में बीड़ी पीने के हादसे से होना बता रहे है तो कुछ लोगों वार्ड में लगे किसी उपकरण में शोर्ट सर्किट से आग लगना बता रहे है।
(Udaipur Kiran) / सतीश