
कुल्लू, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चरस की एक बड़ी खेप के साथ नेपाली मूल की महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम शांगना पुल के पास नाका पर तैनात थी। महिला को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 1 किलो 701 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने चरस की खेप को जब्त कर लिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि मनीकर्ण थाना में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
