
सिलीगुड़ी, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ शनिवार देर शाम एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम नूरजा बेगम है। वह सिलीगुड़ी के अशरफ नगर की निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नूरजा बेगम ईस्टर्न बाईपास अंतर्गत पेट्रोल पंप संग्लन इलाके में ब्राउन शुगर के साथ खड़ी थी। जिसकी सूचना पर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर 145 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद बेगम को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। भक्ति नगर थाने की पुलिस आरोपित बेगम को रविवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
