Uttar Pradesh

लखनऊ में एचएमपीवी वायरस के लक्षण मिलने पर महिला को कराया भर्ती 

एचएमपीवी वायरस

लखनऊ, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ में एचएमपीवी वायरस के लक्षण मिलने पर राजेन्द्र नगर निवासी ऊषा शर्मा नामक महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने इसकी पुष्टी की है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने मीडिया को बताया कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग की एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखने वाले हर व्यक्ति पर नजर है। इसी दौरान प्राइवेट चरक अस्पताल से बलरामपुर अस्पताल में एक महिला का केस आया है, जिसमें एचएमपीवी वायरस के लक्षण बताये गये हैं। इसके लिए महिला को भर्ती करा कर पुन: जांच कराया गया है और जांच सैम्पल को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। जहां से शनिवार की सुबह तक रिपोर्ट आ जायेगी।

डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि महिला के परिजन को रिपोर्ट आने के बाद ही कोई मेडिकल कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। फिलहाल महिला को अलग वार्ड में रखकर सांस सम्बंधित उपचार आरम्भ करा दिया गया है। महिला की देखभाल डाक्टरों की एक टीम कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top