हरिद्वार, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने अपने सास, ससुर और ननद पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट कर घर से निकालने का भी आरोप जड़ा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर के केशव नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी एक युवक निवासी मुखर्जी नगर जगतपुरा उधम सिंह नगर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे तंग व परेशान करना शुरू कर दिया। सास, ससुर और ननद ने उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। लोक-लाज के चलते वह पहले तो सब कुछ बर्दाश्त करती रही। सुधार न होने पर महिला हेल्पलाइन में पहुंची। इसी बीच महिला हेल्पलाइन रुड़की में हुए समझौते के बाद वह फिर से ससुराल चली गई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों का रवैया नहीं बदला।
आरोप है कि दो माह पूर्व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह वह अपने एक रिश्तेदार के पास पहुंची और मामले की जानकारी दी। इस पर उनके रिश्तेदार ने उसे उसके मायके पहुंचाया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला