Uttrakhand

महिला ने अधिवक्ता पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक महिला ने अधिवक्ता पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ न्यायालय में मामला चल रहा है। मामले की पैरवी कर रहे उसके अधिवक्ता ने बीते दिनों अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर उसे अपने चेंबर पर बुलाया था। वह अपनी मां के साथ अधिवक्ता के चेंबर गई थी। महिला ने बताया कि अधिवक्ता ने उसको देर शाम तक अपने चेंबर में बैठाकर रखा गया। शाम के समय उसकी मां पानी की बोतल लेने के लिए तहसील परिसर के बाहर दुकान पर गई। महिला का आरोप है कि इसी बीच अधिवक्ता ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसका गला दबा दिया गया, जिस पर वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। इसी बीच पानी लेकर उसकी मां जब अधिवक्ता के चेंबर पर वापस आई तो उसे बेहोशी की हालत में पड़े देखकर उसकी मां ने फोन कर उसके भाई को मौके पर बुलाया। भाई के मोबाइल फोन में उसकी बेहोशी की हालत की वीडियो उपलब्ध है। विवाहिता ने पुलिस से आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने कहा कि मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top