Uttar Pradesh

महिला ने रिश्तेदारों पर लगाया 22 तोला सोना और साढ़े सात लाख रुपये हड़पने का आरोप

महिला के 22 तोला सोना और साढ़े 7 लाख रूपए हड़पने का आरोप

हमीरपुर, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी गांव में रहने वाले दबंग रिश्तेदारों पर महिला ने धोखाधड़ी कर 22 तोला सोना और साढ़े सात लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जरिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव की महिला लाॅडकुंअर पत्नी जनमेज ने रविवार दोपहर राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी गांव में रहने वाले रतन राजपूत और उसके पुत्र अशोक कुमार ने धोखाधड़ी कर उसकी सास अनुसुईया से 22 तोला सोना और साढ़े सात लाख रुपये उधार लिए थे। यह भी कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर लिए हुए पूरे रुपये और पूरा सोना उन्हें वापस कर देंगे। पूरे लेन देन से सम्बंधित कॉल रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है। जब उसने अपने पैसे और जेवर उन लाेगाें से मांगे ताे अब वे लाैटा नहीं रहे हैं।

इस मामले में रविवार वह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गाड़ी गांव में पहुंची। गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर उन लोगों से पैसा और रुपये मांगे ताे गाली गलौज की। आराेपित मारपीट व लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गए। जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने रविवार को बताया कि दूसरे पक्ष को बुलवाया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई कराई जायेगी।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top