
हमीरपुर, 25 मई (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को घर में घुसकर एक महिला के बाद एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा कछार गांव में रहने वाले रामलखन (17) का शव गांव की एक महिला के घर के सामने पड़ा मिला। युवक के गले पर दबाव और कमर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। शव के पास से पानी की बोतल बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर परिवार से पूछताछ की। बहन सुलोचना ने बताया कि मृतक भाई रामलखन कक्षा 10 का छात्र था। साथ ही ऑटो चलाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद भी करता था। बीती रात करीब दाे बजे उसकी आंख खुली तो देखा कि भाई रामलखन बिस्तर पर नहीं है। यह सोचकर कि वह छत पर सोने गया होगा, वह खुद छत पर गई लेकिन वहां भी वह नहीं मिला। मां गायत्री से पूछने पर उन्होंने अनुमान लगाया कि वह शौच के लिए गया होगा। कुछ देर इंतजार के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई। सुबह करीब पांच बजे रामलखन के चाचा देवीप्रसाद ने गांव के रास्ते में भतीजे का शव पड़ा देखा और तत्काल फोन कर परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बेटे का शव औंधे मुंह पड़ा था। एक हाथ में पानी की बोतल थी और गले पर दबाव के गहरे निशान थे।
परिजनों ने आशंका जताई कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई और बाद में शव को घसीटकर रास्ते में फेंका गया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रामलखन के मोबाइल में आखिरी मैसेज एक महिला का था। इसी मैसेज के बाद रात 10 बजे वह घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। रामलखन की बहन सुलोचना ने शादीशुदा महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रामलखन और उक्त महिला के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। लेकिन हाल के दिनों में उनके बीच विवाद चल रहा था। बहन ने उसी महिला के बुलाने पर भाई के जाने और गला दबाकर हत्या का आराेप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एएसपी मनोज गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैै।
एएसपी मनोज गुप्ता ने रविवार को बताया कि मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैैं और पता लगाया जा रहा है कि किससे और किस विषय में बात हुई थी। घटना के सिलसिले में महिला, उसकी बेटी और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
