बाराबंकी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामनगर के गणेशपुर स्थित बांध के पास भेड़िया देख गांव वासी भयभीत हैं। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मचारियों ने जांच की, जिसमें भेड़ियों के पद चिन्ह होने की पुष्टि हुई। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
थाना रामनगर के गणेशपुर मे पूर्वी दिशा के अन्तिम छोर पर रेलवे का बाँध बना है, जिसके किनारे ठाकुर द्वारा मंदिर है। तट बांध के पास खेतों में तीन भेड़िए चहलकदमी करते हुए लोगों को दिखाई दिए तो यह बात तेजी से फैल गई। सूचना पाकर भारी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर शराबा मचाया, जिससे भेड़िया नदी की तरफ बढ़ गए।
ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बना लिया है। भेड़िए देखे जाने के बाद गणेश पुर व उसके आसपास दर्जनों गांव में भय बना है। वन कर्मचारी के द्वारा गस्त की जा रही है, और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। खेत में आने जाने वाले ग्रामीण डर के कारण लाठी डंडा लेकर समूह में आने जाने लगे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गणेशपुर बांध के नीचे आगे का जंगली रास्ता बहराइच जनपद को जाता है ।पिछले काफी दिनों से बहराइच जनपद में आतंक मचाने के बाद भेड़िए कहीं यहां तो नहीं आ धमके हैं।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी