बहराइच, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहराइच क्षेत्र में आतंक और खौफ पैदा किए हुए छठा नरभक्षी भेड़िया आखिरकार ग्रामीणों के हत्थे लग गया और उन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
महसी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से क्षेत्रवासियों सहित पुरे शासन और प्रशासन की नीद उड़ा रहे पांच आदमखोर भेड़ियों को वन विभाग ने धर दबोचा है। एक भेड़िया जो उनकी पकड़ से दूर था उसको ग्रामीणों ने शनिवार रात को मार डाला।
ये वही आदमखोर भेड़िया होने की शंका जताई जा रही है जिसने शनिवार रात को तमाचपुर के मजरा ईमामखां पुरवा में मां के साथ सो रहे एक बच्चे पे हमला कर दिया था। भेड़िये के हमले से मां जग गई और शोर मचा कर बच्चे को सुरक्षित बचाने में सफल रही। तभी भेड़िये ने बकरी को अपना निवाला बनाने के लिए उठाकर भागने लगा तब तक ग्रामीण जाग गए और भेड़िये को घेर कर लाठी डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलने पाकर मौके पर पहुंचे डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया की भेड़िये की मौत की सूचना मिली है। शव को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ये कहा जा सकता है की ये वही भेड़िया जिसकी तलाश में काफी समय से वन विभाग प्रयारत था।
(Udaipur Kiran) / दीपक