Uttar Pradesh

आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद के प्रयास से अमरोहा के 20 गांव निवारणीय अंधता मुक्त घोषित

सी‌एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद द्वारा अमरोहा के 20 गांव को निवारणीय अंधता मुक्त घोषित करने के कार्यक्रम में उपस्थित डीएम व इंस्टीट्यूट के पदाधिकारी।
सी‌एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद द्वारा अमरोहा के 20 गांव को निवारणीय अंधता मुक्त घोषित करने के कार्यक्रम में उपस्थित डीएम व इंस्टीट्यूट के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सी‌एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद के प्रयासों से गुरुवार को अमरोहा जनपद के 20 गांव को निवारणीय अंधता मुक्त घोषित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपनी विशेष रूप से सहभागिता और सहयोग देने के लिए ऑपरेशन आईसाइट यूनिवर्सल के पदाधिकारी इमानुएल बेनिया तंती मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा राजीव कुमार त्यागी ने 20 गांव के प्रधानों को उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया और समस्त सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के कर्मठ चिकित्सकों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।

इंस्टीट्यूट की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशी खुराना ने बताया कि किसी भी गांव को निवारणीय आंधीता मुक्त घोषित करने से पहले लगभग 6 महीने की पूरी प्रक्रिया को निभाना पड़ता है। जिसमें तीन बार इन गांव का विभिन्न कुशल चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित टीम सदस्यों के द्वारा सर्वे किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों के नेत्रों की जांच एवं जरूरत के अनुसार ट्रीटमेंट मुहैया कराने का कार्य नेत्र परीक्षण करने वाली टीम के द्वारा संपूर्ण किया जाता हैं। जब किसी भी गांव में ऐसा कोई भी मरीज नहीं बचता जो कि किसी भी नेत्र रोग से पीड़ित है, तब उस गांव को निवारण या अधंता मुक्त घोषित किया जाता है।

कार्यक्रम में संस्था के सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह ने सभी को नेत्रदान के लिए जागरूकता भरा संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के आउटरीच मैनेजर सत्य प्रकाश शर्मा ने किया।

इन 20 गांवों को किया गया निवारणीय अंधतामुक्त घोषित

अमरोहा जनपद के छोटी अतरासी, हुसैनपुर, फरासपुर, मीरपुर, वासीपुर, अब्दुल्लाह कॉलोनी, भूतखदेड़ी, कालका वाली डगरोली, मलला वाली डगरोली, घनसूरपुर, मझौला, छोटी शयाली, चक्की खेड़ा, खेड़की, सलारपुर, फरीदपुर, कलामपुर उर्फ कमालपुर, कयामपूर उर्फ करननगर, जाफर हुसैनपुर मिल्क, जाजर आदि को निवारणीय अंधता मुक्त घोषित किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top