Jammu & Kashmir

मचेल, पाडर रोड का निर्माण पूरा होने से चशोती तक का सफर 3 घंटे कम हुआ

मचैल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहुप्रतीक्षित मचैल पद्दार रोड का निर्माण चशोती तक पूरा हो गया है, जिससे मचेल के निवासियों और श्री मचेल माता मंदिर में प्रतिवर्ष आने वाले तीर्थयात्रियों में काफी खुशी है। डिप्टी कमिश्नर किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव जो मचैल के दो दिवसीय दौरे पर थे ने शनिवार को इसके पूरा होने की घोषणा की। पीएमजीएसवाई के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर, सर्किल बटोत, श्री राजेश कुमार भगत, ईएक्सईएन पीएमजीएसवाई राजेश कुमार शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ, डिप्टी कमिश्नर ने मावो पुल का भी उद्घाटन किया जिससे चशोती तक नई बनी मवाहनों योग्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही आसान हो गई।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top