-प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल
बडौली जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में किया पवन खरखौदा ने नामांकन
सोनीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोहतक मार्ग पर स्थित भरत सिंह वाटिका में हवन यज्ञ
कर पवन खरखौदा ने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया व वहां से भारी जनसमर्थन के साथ
कार्यकर्ता पैदल लघुसचिवालय तक पहुंचे और पिकअप पर बैठकर लघु सचिवायल तक पहुंचे।
मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी श्वेता सुहाग के सामने
नामांकन किया। कवरिंग के तौर पर पवन खरखौदा के पिता आजाद ने नामांकन किया है। नामांकन
कक्ष में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला परिषद
चेयरपर्सन मोनिका दहिया व संयोजक बबीता दहिया मौजूद रहे। भरत सिंह वाटिका में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल
बडौली ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है। सीएम के रूप
में नायब सैनी को केवल 56 दिन काम करने का मौका मिला है और उन्होंने प्रदेश के लिए
के लिए काफी कार्य किए हैं। अब तीसरी बार जैसे ही सरकार बनेगी और नायब सैनी मुख्यमंत्री
बनेंगे तो पूरी फिल्म प्रदेश के विकास की दिखाई जाएगी। पवन खरखौदा ने कहा कि बुजुर्गों
और महिलाओं का सम्मान करना गुलामी नहीं होती है। बल्कि उनके आशीर्वाद से मार्ग में
आई हुई विपत्ति भी सफलता में बदल जाती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में पार्टी
की तीसरी बार सरकार बनेगी। खरखौदा हलके की जनता जो संकल्प ले लेती है उसे पूरा करके
रहती है। विभिन्न गांवों से भी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ भारी जनसमर्थन के साथ
पहुंचे।
मंगलवार को किढौली गांव से सतनारायण ने नामांकन किया।
उनका कहना है कि वे कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, उनकी हुड्डा साहब ने नहीं सुनी।
इसलिए वे खुद चुनाव मैदान में उतर आए हैं।
(Udaipur Kiran) परवाना