Uttar Pradesh

पंच परिवर्तन से अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकते हैं : विजय

मुरादाबाद के महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक रविवार को महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में हुई। संस्कार भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री विजय ने कहा कि पंच परिवर्तन के द्वारा हम अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के गरिमामयी स्थान पर स्थापित कर सकते हैं। इस संदर्भ में सभी का वांछित सहयोग अपेक्षित है।

बैठक को संस्कार भारती के अखिल भारतीय सदस्य चेतन जोशी एवं राजेश रस्ताेगी ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो वागीश दिनकर तथा संचालन प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा द्वारा किया गया। संस्कार भारती मेरठ प्रांत की विशेष साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में मेरठ प्रांत के सभी जिला व महानगर इकाई के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं विशेष आमन्त्रित सदस्य, संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व संस्कार भारती महानगर अध्यक्ष डॉ काव्य सौरभ जैमिनी द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top