Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में भगवान धनवंतरि की पूजा कर लोगों के स्वस्थ होने की हुई कामना 

भगवान धनवंतरि का अभिषेक करते प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह व अन्य

-औषधीय वाटिका में कुशल चिकित्सकों के निर्देशन में नशामुक्ति शिविर आयोजित

कानपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धन वैभव, सुख शांति, समृद्धि एवं आरोग्य के पावन पर्व भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में भगवान धनवंतरि की पूजा एवं महायज्ञ किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा, वूमेन फोरम एवं सीएसजेएमयू के संयुक्त तत्वावधान हुआ। इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थिति औषधि वाटिका में धनवंतरि अभिषेक भी हुआ। पूजा एवं महायज्ञ कर लोगों के स्वस्थ और निरोगी होने की कामना की गई।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रांगण में विगत वर्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भगवान धनवंतरि की विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया था, जिसे फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने तैयार किया था। भगवान धनवंतरि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह एवं कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन एवं वूमेन फोरम के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महायज्ञ में भाग लिया। वंदना आयुर्वेद मेडिकेयर सेंटर के क्षार सूत्र विशेषज्ञ डाॅ. राजेश कटियार, इंद्रा हर्बो आयुर्वेद पंचकर्म के डाॅ. हेमंत सिंघल, प्रचेता पंचकर्म के डॉ. गोविंद रघुवंशी आदि ने भी यज्ञ, पूजन, हवन आदि में भाग लिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रवीन भाई पटेल, डॉ. अजय यादव समेत विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की विशेष भागीदारी रही।

नशा मुक्ति के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन

इस अवसर पर नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें विभिन्न आयुर्वेद प्रतिष्ठानों एवं पंचकर्म केंद्रों के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। शिविर में गोयल आयुर्वेद से डॉ. निरंकार गोयल, डॉ. वंदना पाठक, वंदना मेडिकेयर अस्पताल से डॉ. राजेश कटियार एवं डॉ. वंदना कटियार, इंदिरा हर्बा पंचकर्म केंद्र से डॉ. हेमंत सिंघल, डॉ. रितु सिंघल, प्रेक्षता आयुर्वेद से डॉ. गोविंद रघुवंशी, डॉ. स्वाति रघुवंशी, राजश्री आयुर्वेद से डॉ. मनीष कुमार, आरोग्य क्लीनिक लाल बंगला से डॉ. वंदना पाठक की विशेष भूमिका रही। इन आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में रोगियों की जांच और परामर्श दिया गया। आरोग्य क्लीनिक लाल बंगला की डॉ. वन्दना पाठक एवं गोयल आयुर्वेद के डाॅ. निरंकार गोयल द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन एवं औषधि वितरण का कार्य किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top