मुंबई,27मार्च , (Udaipur Kiran) । ठाणे से सटे पालघर में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के लिमिटेड पालघर शाखा में ठेके पद्धति में कार्यरत वायरमैन राजेश चंद्रकांत मोरे को पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल 26मार्च की शाम को शिकायतकर्ता से 30हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इसके बाद आज 27मार्च 2025को ब्यूरो ने पालघर पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया है।ठाणे स्थित ब्यूरो ने आज बताया कि पालघर जिले में खाले कुरण तहसील के विकास नगर जिला पालघर में शिकायतकर्ता ने कोलंबी विद्युत योजना के लिए विद्युत कनेक्शन लिया था ।परन्तु उनके इस प्रोजेक्ट में बिजली कम पावर की मिल रही थी इसलिए उन्होंने 11मार्च को 100किलो वाट का एक ट्रांस फॉर्मर लगाया हुआ था।जब वायरमैन राजेश चंद्रकांत मोरे को ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता ने 100 किलोवाट का ट्रांस फॉर्मर लगाकर अधिक बिजली ले रहे हैं तो उन्होंने धमकी दी कि वे उनकी बिजली सप्लाई बाधित कर कोलंबी विद्युत प्रोजेक्ट योजना में रुकावट पैदा कर सकते हैं।इसके बाद उन्होंने बिजली सप्लाई विधिवत देने के लिए 30हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।इसके बाद शिकायतकर्ता ने कल ही पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी जानकारी दी थी।ब्यूरो ने इसका सत्यापन भी किया था।इसके बाद तय समयानुसार पालघर स्थित महाराष्ट्र राज्य सरकार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के वायरमैन राजेश चंद्रकांत मोरे कल 26मार्च की शाम को शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपए रिश्वत की राशि स्वीकार कर रहे थे पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
