Haryana

नरेला पावर ग्रिड ट्रांसमिशन परियोजना से लाखों के तार चोरी

23 Snp-1  सोनीपत: बिजली चोरी हुए तार प्रतीकात्मक फोटो

सोनीपत, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में चोरों ने शनिवार की रात को कई टावरों से लगभग 1500 मीटर लंबे बिजली के तार चोरी

कर लिए। चोरी किए गए तार की कीमत लगभग 4.75 लाख रुपए है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन

शुरू कर दी है।

कुंडली

थाना पुलिस को दी शिकायत में ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कर्मी दीपक चंद्र ने बताया

कि बिंदरौली गांव में कंपनी की ओर से कार्यस्थल पर पहुंचने पर तार गायब मिला। इस सेक्शन

में पांच टावर लगाए गए हैं। दूरी 396 मीटर है। एक फेज में 396 मीटर के छह तार लगते हैं।

चोरों ने लगभग 1500 मीटर तार चोरी किया है। कंपनी प्रतिनिधि ने पुलिस चौकी बारोटा में

शिकायत दर्ज कराई।

एएसआई सतपाल सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही

है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कांस्टेबल राजीव को जांच सौंपी गई है। पुलिस टीम

घटनास्थल का मुआयना कर चुकी है। तारों की चोरी होने कंपनी को आर्थिक क्षति हुई है।

विकास कार्य में बाधा आई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top