जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । विप्रो हाइड्रोलिक्स ने गुरुवार को जयपुर के महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में अपना अत्याधुनिक संयंत्र खोला है और इसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार यह उत्तर भारत में विप्रो का पहला हाइड्रोलिक्स मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र है, जिसके माध्यम से दुनियाभर में ग्राहकों को हाइड्रोलिक सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही इस संयंत्र की स्थापना के लिए कंपनी ने करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे करीब 400 रोजगार सृजित होने का अनुमान है। इस अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग संयंत्र में एक ही छत के नीचे सभी क्रिटिकल-टु-क्वालिटी प्रोसेस को उपलब्ध कराया जाएगा। इसे वैश्विक ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
उद्घाटन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान उल्लेखनीय रूप से निवेश आकर्षित कर रहा है। इनोवेशन को सक्षम बना रहा है और भारत के महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब में से एक के रूप में सामने आया है। हम राजस्थान एवं भारत के विकास में योगदान देने और इसका हिस्सा बनने के लिए विप्रो का स्वागत करते हैं। यह अत्याधुनिक संयंत्र भविष्य को ध्यान में रखकर किए गए निवेश का उदाहरण है। जो लगातार सफलता एवं विकास सुनिश्चित करेगा।
इस संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के सीईओ एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के एमडी प्रतीक कुमार ने कहा कि यह नया संयंत्र व्यापक समाधान प्रदान करने और बाजार में हमारी अग्रणी स्थिति को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस विस्तार से प्रमुख बाजारों में हमारी उपस्थिति को और मजबूती मिलेगी और हम ग्राहकों की मांग के अनुरूप ज्यादा तेज एवं बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम होंगे।
विप्रो हाइड्रोलिक्स के प्रेसिडेंट सीताराम गणेशन ने कहा कि विप्रो हाइड्रोलिक्स इंडिपेंडेंट हाइड्रोलिक सिलेंडर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के मामले में भारत सबसे तेजी से बढ़ते हुए बाजारों में से है और ऐसे में उत्तर भारत में हमारे इस नए संयंत्र से बढ़ती घरेलू एवं निर्यात मांग को पूरा करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप