– 15 जनवरी तक रहेगा अवकाश, 16 को खुलेंगे स्कूल
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहली जनवरी से शुरू होगा। राज्य के सभी राजकीय व निजी स्कूल आगामी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को शीतकालीन अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में पहली से 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। 16 जनवरी गुरुवार को विद्यालय पुन: खुलेंगे। अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। निदेशालय की ओर से हिदायत दी गई है कि सीबीएसई व आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों में कक्षा दसवीं व 12वीं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए विद्यालय बुलाया जा सकता है।
राजकीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश से पहले शनिवार 28 दिसंबर को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। पीटीएम के दौरान शिक्षक अभिभावकों से संवाद करेंगे और शीतकालीन गृह कार्य बारे अवगत कराएंगे। विद्यालयों में मेगा पीटीएम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा