जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान में सर्दी के एक बार फिर जोर पकड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने शीतलहर, कोहरे और बारिश के एक नए दौर का अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के मद्देनजर भरतपुर, दौसा और अलवर जिलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। इन जिलों के जिला कलेक्टरों ने आदेश जारी कर यह निर्णय लिया है।
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। हालांकि, स्कूल स्टाफ अपने नियमित कार्यों के लिए उपस्थित रहेगा। कलेक्टर ने बताया कि शीतलहर और ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा, जबकि स्कूल स्टाफ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा।
भरतपुर के जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी ठंड और कोहरे के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मौसम विभाग ने 7 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा और दौसा जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि कुछ जिलों में शीतलहर और शीतदिन की भी स्थिति बन सकती है।
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार, शीतकालीन अवकाश पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक घोषित था। लेकिन, मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए अब इसे बढ़ा दिया गया है। राज्य के कई हिस्सों में सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है।।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित