मुख्य सचिव ने विधानसभा सचिवालय काे भेजा संभावित कार्यक्रम
चंडीगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवगठित नायब सरकार का पहला हरियाणा विधानसभा सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष की ओर से सरकार को धान खरीद और डीएपी के मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार की जा रही हैं। वहीं नायब टीम भी विपक्ष के हमले का जवाब देने की तैयारी में जुटी हुई है। शपथ ग्रहण के विशेष सत्र के बाद अब तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र का आयोजन होगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से बुधवार काे विधानसभा सचिवालय काे संभावित कार्यक्रम भेजा गया है। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले की दिन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगी। बुधवार 13 नवंबर को सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्रात्रेय नवगठित नायब सरकार का रोडमैप सदन में पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे। शोक प्रस्ताव के बाद सरकार की ओर से सदन पटल पर दस्तावेज रखेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिषाण पर चर्चा होगी और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार 14 नवंबर को दूसरे दिन की कार्यवाही का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। अनुपूरक अनुमान की प्रस्तुति पेश की जाएगी। अनुपूरक अनुमानों की मांग पर चर्चा और मतदान होगा। इसके बाद विधायी कार्यों पर चर्चा होगी। 15 नवंबर शुक्रवार को गुरुनानक जयंती पर अवकाश रहेगा और 16 नवंबर शनिवार और 17 नवंबर रविवार की छुट्टी होगी। 18 नवंबर सोमवार को सुबह 11 बजे तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी। सरकार की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक अनुमान (प्रथम किस्त) के संबंध में हरियाणा विनियोग विधेयक की पुन: पेश किया जाएगा। विधेयक को मतदान के साथ पारित किया जाएगा और विधायी कार्यों के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के स्थगित की जाएगी।
सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच में देखने को मिलेगा टकराव
हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र में पक्ष और विपक्ष में टकराव देखने को मिलेगा। 25 अक्टूबर को विशेष सत्र में भाजपा और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने नजर आए थे। सदन कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी मदुभाषिता के जरिये विपक्ष को करारा जवाब देंगे, तो ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्यमंत्री महिपाल ढांडा सहित बेबाकी के लिए जाने-जाने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी विपक्ष के हर पलटवार का कड़ा जवाब देते नजर आएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से रघुवीर कादियान, बीबी बत्रा, आफताब अहमद और गीता भुक्कल सहित अशोक अरोड़ा भाजपा को घेरेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा